!!जिंदगी में प्यार का अहेमियत भाग-1!!

हमारे जिन्दगी में भी ना हर किसी को चाहे दोस्त हो या परिवार इन सभी को प्यार हि तो जोड़कर रखता है एक दुसरे से बहुत अहेमियत होता है जिंदगी में प्यार का और प्यार तो तिन प्रकार से होता है जिंदगी में पहला प्यार ओ जो माँ अपने बेटे से करता है इसमें भी दो तरीके से प्यार होता है एक तो माँ बाप अपने बेटे के लिए और दूसरा बेटे अपने माँ बाप के लिए ए तो था पहला प्यार और दूसरा नबर में आता है पति पत्नी का प्यार ये प्यार तो सचे दिलो से होता है एक दूजे के लिए इसमें सबसे जादा महत्व लड़की को दिया जाता है ओ इस लिए की वो अपना खुद का घर अपने माँ बाप भाई बहन सभी को झोड़ कर अपने पति के पास चला आता है रहने के लिए कितना सहास होता है लडकियों में और बहुत बड़ा दिल होता है लडकियों का जो इन सारे यादो को भूलकर एक नई जिंदगी का सुरुवात करने चला आता है अपने पति के साथ रहने को तो पति को भी तो अपनी पत्नी का खयाल रखना चाहिए उसकी बातो को समझना चाहिए ओ किसके सहारे याह आई है अपने पति के हि सहारे न तो एक पति को भी अपने पत्नी के लिए पूरा कर्तव्य निभाना चाहिए चाहे सुख हो या दुःख हर पल में पति और पत...