new shayri

68 देखो ना ये कैसा वक्त आ गया है यार जिन्दगी का जिसमे दर्द ही दर्द है हर पल बस आपकी ही कमी आपकी ही यादो में जी रहे है हम न जाने कितना दर्द बाकी है इस जिन्दगी में आपकी बिना।।

69✅ है ये दिल ने तो हमे निकम्मा कर दिया है और ये दिल बस तुम पे ही आकर रुक गया है।।

70 ✅चाहत में तो हम ने अपना सब कुछ लुटा दिया बस तुमको पाकर हमने सब कुच्छ पा लिया।

71 ✅अहेसास हो तुम मेरे जो ये दिल कभी नही भूल पायेगा बस तुम पे ही आकर रुक जाएगा।।

72✅ लड़ लो झगड़ लो पर बात कर लिया करो डरता है ये दिल तुम्हे खोने से बस इस दिल को सीने से लगा  लिया करो।।
Yese hi shayri देखने ke liye फॉलो करे
👇👇👇👇


73✅ अरे हम तो उसके मोहल्ले में सिर्फ उसे देखने के लिए ही जाते थे। और ये दिल जब तक उसे देख न ले बस उसी के ख्यालो में डूबा रहता था।।

72 याद आने की वजह तुम हो जो मुझसे दूर हो गई ।।

73 लगता है आपकी यादो की दर्द में मौत आ जाएगा हमे ये कैसे यादे है आपकी सायद मरने के बाद भी याद रह जाएगी।।

74 सालो बीत गया है तुम से दूर हुए पर हम ने खुशिया को नही जाना ये कैसा दर्द है तेरी यादो का जो हर पल हर अहेसासो में घुटन होता है और इसका वजह हम दोनो का प्यार है जो हम तेरे बिना एक पल भी नही रह सकते है।।
लव शायरी पाने के लिए👇👇👇
Youtube https://youtube.com/channel/UCSI2PRh8J0mMGn3IRjCD-NQ

76 ✅कितना अजीब होता है ओ रिश्ता जब किसी से पहली बार प्यार हो जाता है ।।

76 ✅बातें करने का तो बहुत मन होता है आपसे पर क्या करे अनजान है हम इसलिए तो डरते है हम की मेरे बातो से आपको गुस्सा ना आजाये ।।

77✅ मैं जब भी मोबाईल का Data चालू करता हु तो Whatsapp में आपकी ही SMS का इंतिजार रहता है।।



72✅ अगर काश तुमको हम से प्यार हो जाएगा ना तो हम कभी भी आपकी भरोसा को टूटने नही देगे।।

73 ✅एक बार मेरे प्यार को यकीन कर के तो देखो सच में हम कभी भी तुमको अपने दिल से दूर नही करेंगे।।

74 हमे प्यार में धोखा नही देना आता अगर आपने धोखा दिया तो हम जीते जी ही मर जायेगे ।

75✅ इतना प्यार है हमे तुम से की ये दिल हमेसा आपकी ख्यालो में ही खो गया है।।

76✅ ये कैसा प्यार है जो उसकी SMS पड़ने से ही उससे बातें करने को मन करता है 

77✅ कैसे बातें नही करते हो तुम और याह मेरा दिल बार बार तूम से बाते करने के लिए तड़प रहा है ।।
Join WhatsApp group 👇👇👇

78✅ कैसे बताये यार हम तुमको अपने दिल का हाल जो हर पल तुम से बातें करने की ख्वाइस में लगा रहता हैं।।

79 ✅अजीब कसमकस है ये दिल का जो एक बार बात कर लेने के बाद बस उसी से ही बार बार बातें करने का मन करता है।।

80 ✅और कितना तड़पाओगी इस दिल को एक फ़ोटो तो भेज दो सुकून मिल जाएगा इस दिल को ।।

81✅  आपको पता हो या ना हो पर हमे तो पता है की सुबह होते ही बस आपही का इंतिजार रहता है ।।

82 पता नही तुम मेरे बारे में क्या सोचते हो पर हम तो सिर्फ तुम से बातें करने के बारे  में सोचते रह जाते है और सुबह से साम हो जाता है फिर भी बात नही हो पता है ।।

83 ✅नराज हो गई हो हम से तो लड़ झगड़ लिया करो पर यू इस तरह से चुप मत रहा करो डरता है ये दिल तुमको खोने से।।

84✅ क्या पता तुमको की तुम से बात नही होने से कितना दुखता है ये दिल ।।


85✅ प्यार का मतलब  सिर्फ जिस्मो को पा लेना नही होता है बल्कि जिन्दगी भर एक दूसरे का साथ निभाना होता है।।

86 नजरे तुम्हे देखना चाहे तो आखो का क्या कसूर हर पल याद तुम्हारी आये तो सासों  का क्या कसूर वैसे तो सपने पूछकर नही आते पर सपने आपके ही आये तो हमारा क्या कसूर।। सुबह रात्रि पूजा 

87 ये सुनो न रुठ के मत जाओ और हमे अपने गले से लगा लो ।। Good mourning

88 सुबह की याद हो तुम रातो की ख्वाब हो तुम 

89 ✅यादो को समेटे हुए है हम तेरे कौन समझायेगा इस नाझुक दिल को जो तेरे यादो में कभी भी दम तोड़ सकता है।।

90 सच बोलते है हम ।दुखता है ये दिल तेरे साथ न होने से किसे बताये यार हम अपना ये हाल जो हर रोज तेरे यादो में ही मर रहे है ।।

100 ✅जिन्दगी तब हसीन होता है जब जिन्दगी में जीवन साथी हो वरना जिन्दगी में बस यादो का सिलसिला ही बच जाता है।।

101 खामोशियो से भर पड़ा है ये जिन्दगी जिसे हर पन्ने खाली ही रह गया है।।

102           एक छोटा सा स्टोरी 
एक लड़का का शादी हो गया था और वे दोनो एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे एक दूसरे के बिना रह नही सकते थे । फिर अचानक उस लड़के के पत्नी की मौत हो जाती है भगवान न करे ये किसी के साथ हो अब ऐसे रहते रहते एक दो साल बीत गया फिर अचानक उस लड़के को एक लड़की का नबर मिलता है फिर उस लड़का और उस लड़की के बीच बातें करना सुरु हो जाता है बहुत अच्छा लगता था उस लड़की की बातें उस लड़के को और सायद उस लड़की को भी लड़के से बाते करना । धीरे धीरे दोनो में प्यार होने लगा था बातो ही बातो में लड़का ओ हर कुच्छ बताना चाहाता था जो अपने साथ बिता था फिर डर जाता था  ओ लड़का के अपने शादी का बात बताने से कहि ओ लड़की बातें करना ही न बंद कर दे क्योकि ओ लड़का को उस लड़की से प्यार हो गया था और ओ लड़का डरता था अपने दूसरे प्यार को खोने से ओ लड़का तो अपना पहला प्यार को खो चुका था फिर कैसे बता सकता था उस लड़की को अपने गुजरे हुए कल के बारे में 
तो बताओ क्या लड़की को उस लड़के के शादी के बारे में पता चलेगा तो भी उस लड़के से प्यार कर पायेगा या फिर दोनो एक दूसरे से दूर हो जाएगा ।।।
बताने के लिए हमे कमेन्ट जरूर करे।।।

103 प्यार करने का तो बहुत मन करता है बेइंतिहा पर क्या करे किस्मत में ही नही है ।।
104✅ हर एक खामोशी के पीछे बस एक ही पल याद आता है मेरा गुजरे हुए कल।।

105✅ काश तू मेरे दिल के बातो को समझ पति की ये दिल तुझे अब अपना बनाना चाहता है।।
106 चाहता है तुझे ये दिल बेइंतिहा पर क्या फायदा तुझे तो फड़क ही नही पड़ता ।।

107 दिन रात बस हम तेरे ही सपने देखते है और एक तू है जो एक कॉल ही नही कर सकती हो ।।
108 प्यार तो हमे था उससे पर क्या करे किस्मत ने ही साथ नही दिया दोनो का ।।

109 गम किया होता है जिन्दगी में ये तो तब पता चलता है जब कोई अपना साथ छोड़ जाता है जिन्दगी से ।।
110 कोई होता तो बताये अपने जिन्दगी के हाल अब तो प्यार भी नही रहा जिन्दगी में ।।
111 ✅जिस्मों को पा लेना ही प्यार नही होता है प्यार तो जिन्दगी भर  चाहे सुख हो या दुःख हर अहेसास में एक दूसरे का साथ निभाना होता है 

112✅ मुझे एक वादे नही सौ वादे चाहिए और उस हर वादे में बस आपका जिन्दगी भर साथ चाहिए 
          क्या दोगी आप मेरा साथ जिन्दगी         भर 

112 ✅अगर मुझे किसी  की चेहरे में मुस्कान लाने के लिए पागलो का एक्टिंग भी करना पड़े तो मैं खुशी खुशी कर जाऊँगा ।।

113 ✅मुझे लगा की ओ मेरी बातो से खुश हो रही है और मै बातें करता ही गया करता ही गया पर मुझे क्या मालूम था की ओ मुझे एक दिन ब्लॉक ही कर जाएगी।।

114 ✅अमीरों के घरों से ज्यादा खुशी तो गरीबो के घर में मिलती है बस एक बार साथ निभा कर तो देखो।।

115 गाँव और शहर में फड़क होता है मेम साहब क्योकि  गांव में कभी कभी और लोगो की तरह ही जिन्दगी गुजारना पड़ जाता है।।

116 

Comments

Popular posts from this blog