ज़िन्दगी का सफर

       ꕥजिन्दगी का सफरꕥ
है दोस्तों आज हम आपको एक motivation stori  बतायेगे की कैसे जिंदगी का सफर तै करे /क्या होता है जिंदगी का सफर? कैसे जीना चाहिए  जिंदगी को?जिंदगी जीने के लिए कितना दुःख दर्द को सहना पड़ता है और जिंदगी को आगे बढ़ाना पड़ता है ।कैसे तकलीफो का सामना करे जिंदगी में तो आज इस बारे में हम  आपको विस्तार से बतायेगे ।
#RD_Love_is_life,
#Loveislife,#Jindagi_Ka_Safar,

➪जिंदगी का सफर तै करने से पहले सिर्फ एक ही बातो का ध्यान रखे की हमे आगे बढ़ना है और बीते हुए बातो को भूलना है ।
➪जिंदगी का सफर जीने के लिए आसान नही होता कभी कभी काटो भरे रास्तो से भी पार करना पड़ता है ।
➪वास्तव में हम जो जिंदगी में सोचते है ओ      होता नही है जिससे दिल टूट जाता है और जिंदगी से रुठ जाते है ।
➪याद करो लेकिन इतना याद मत करो की जान ही चले जाए किसी के यादे पूरा नही हो सकता ।

➪जिंदगी जीने के लिए अपने सोच को कम करो और चिता मत करो किसे ने कहा है की चिंता चिता पे लेटा देता है ।
➪अपने दिल को इतना बड़ा रखो की सारे दुख दर्द को सहने की क्षमता हो क्योकि की जिंदगी का पड़ाव ही है कभी दुख तो कभी सूख।
➪जो बात बीत गई है उस बातें को याद करने से कोई फायदा नही बस दिल ही तो दुःखता है इस बीते हुए बातो से जो की जिंदगी में भी बहुत तकलीफ देता है

➪जिंदगी असान नही होता इस बात का  पता जन्म से ही चल जाता है जन्म लेते ही बच्चे रोने लग जाते है ।
➪अपने मंजिल को पाने के लिए इतना भी जिद मत करना जो आपकि जिंदगी को ही ले डूबे।
➪अपने आप को कभी भी मौत के हवाले मत करो क्योकि जिंदगी में जन्म तो सिर्फ एक ही बार होता है मरने के बाद किसे पता की क्या होता है जन्म लिए हो तो अपने कर्म को निभाव चाहे दुख हो या सुख बस हर हाल में जीने के कोसिस करो ।
➪अपने जिंदगी से कभी मत भागो बस कोसिस करो आगे बढ़ने की क्योकि किसी ने कहा है कोसिस करने वालो की कभी हार नही होती
➪किस बात का गुरुर है आपको अपने जिंदगी में रुदबा और पैसा तो कभी भी आ सकता है जिंदगी में क्योकि हमने देखा है कोई पहले बहुत अमीर था और आज फकीर है ।
➪हर छोटी से छोटी बातो में खुशियां मनाओ अपने जिन्दगी में आपको अपने जिंदगी से प्यार हो जाएगा।
➪जिंदगी तो एक जग है जिसमे लड़ते ही जाना है ।
➪जिंदगी की सीढ़िया इतने ऊँचाई तक होती है की चढ़ते चढ़ते एक दिन मौत के सीढ़िया भी पार कर जाते है  ।
➪अगर आप चाहो तो जिंदगी को असान बना सकते हो जीने के लिए बस अपना दिल को बड़ा बना लो।
➪संगति की परख कर लो अपनी जिंदगी में क्योकि एक कुत्ते भौकने से कई कुत्ते भौक पड़ते है
#Love_is_life_motivation,
YouTube channel
https://youtube.com/channel/UCSI2PRh8J0mMGn3IRjCD-NQ,

तो इस motivation में हम आप लोगो को जिंदगी के सफर के बारे में बताये है बहुत ही सोच समझकर हम ने एक-एक स्टोरी को लिखे है यदि ये आर्टिकल या स्टोरी आपको गलत लगे तो हमे कॉमेंट करे हम जल्द से जल्द इसमे सुधार करेंगे अगर आप लोग हमे बतायेगे नही तो हमे पता कैसे चलेगा । और हमे येसा लगेगा की हमने जो  स्टोरी लिखा है ओ सही है येसा न हो आप कॉमेंट और फॉलो जरूर करिए और हमे बताये।।धन्यावाद।।
Gamil-, @rekhathawait19@gmail.com,

Comments

Popular posts from this blog