Rahasya Mai jungle


             ❀रहस्यमयी जंगल ❀
हमारे जिंदगी से जुड़ा हुआ है ये रहस्यमयी जंगल जिस समय मानव का विकास हुआ था उस समय सभी मानव अपने खाने का समान जंगल से ही प्राप्त करते थे फिर धीरे- धीरे हम हम इंसानो का विकाश बढ़ता गया और खेती बड़ी करने लगे और अपने जीवन यापन करने का तरीका सीखने लगे जिसमे सर्वश्रेष्ठ धान था जिससे हमे चावल मिला । बड़े बड़े पहाड़ो कई प्रकार के पेड़ो से लदे हुए ,अनेको प्रकार की औषधीय जंगल के बीचो बीच पहाड़ो से पानी गिरना नदियों का होना बड़े बड़े जानवरो का विचरण करना कई प्रकार पंछियों का होना ऐसे जगह को हम जंगल कहते है ।ये जो जंगल होता है प्रकृतीक का देंन होता है जिससे हमे काफी मात्रा में ऑक्सीजन मिलता है जो हमारे जीवन की रक्षा करती है । 
जब हम किसी जंगल में जाते है घूमने के लिए तो हमे जंगल का नजारा देखने को मिलता है जंगल में जब सूर्य का किरण पड़ता तो कई सारे पेड़ो से गुजरते हुए सूर्य का प्रकाश नीचे धरती पर पड़ता है और सूर्य का प्रकाश कई भागो में गोल -गोल आकर में बट जाता है मानो जैसे सूर्य का प्रकाश छनि से छन के आ रहा हो येसा दिखाई देता है ।जैसे ही हम जंगल के तरफ आगे बढ़ते है तो हमे कई सारे पंछियों का चहचहाना सुनाई देता है जिसे पूरा का पूरा जंगल गुज़ उठता है और इसे सुनकर मन को बहुत शांति मिलता है ।जैसे ही हम जंगल के बीचो बीच पहुच जाते है और जोर से आवाज लगाते है तो हमारा आवाज भी कई बार गूँजता है और इसे सुकर और आवाज लगाने का मन करता है दिल झूम उठता है जैसे ही हम जंगल के तरफ घूमने के लिए और आगे बढ़ते है तो हमे हिरण दिखाई देता है जो की बहुत सारे होते है और देखकत ऐसे भागते है की एक ही पल में आखो से ओझल हो जाते है । और जंगल में झरनों का होना भी कितना अच्छा लगता है उस झरने के पास में जाने से येसा प्रतीत होता है की मानो हम स्वर्ग में आ गए हो । इतना तेज से नीचे के तरफ आता है झरना का पानी और पत्थरों से टकराकर फिर से ऊपर की तरफ उठता उसे देखकर येसा मन करता है की उस झरने में जाकर बैठ जाए ।
ऐसे ही चलते चलते जंगल में हमे एक छोटा सा तलाब दिखाई देता है जिसके चारो तरफ पत्थर है सायद उस झरने का पानी इस तलाब में आता है और उस तलाब पानी इतना साफ था की पानी का तल दिखाई देता था और बहुत ही निर्मल था उसका पानी। सायद जंगल के सभी जानवर इसी तलाब में आते है पानी पिने के लिए ,जंगल में घूमने से येसा लगता था जैसे की हम फिल्मो में देखते है वैसे ही जंगल का नजारा होता है सच में बहुत ही सुंदर होता है हमारा प्रकृति जिसे देखकर सारा दुख दर्द दूर हो जाता है और मन को शांति मिलता है । जब जंगल में वर्षा होती है तो हमने तो सिर्फ सुना था और आज देख भी लिया की जैसे ही वर्ष होती है मोर नाचने लग जाता है अपने पंख फैलाकर ओ खुश हो जाता है वर्षा से और अपने खुशियों से झूम उठता ऐसे और कुछ बहुत सारे दृस्य देखने को मिल जाता है जंगल में अब तो शाम होने को आ गया था घूमते -घूमते अब तो वापस घर भी जाना था अब बात आता है तो सिर्फ जंगल का राजा शेर अब ओ तो जंगल का राजा है तो उससे तो मिल नही सकते क्यो की राजा से मिलने के लिए परमिशन चाहिए और हमारे पास परमिसन नही है मिलेंगे तो हमे ही खा जाएगा ।तो इतना सा घूमने के बाद हम लोग अपने घर के लिए वापस आ गए ...✍︎Love is Life

Comments

Popular posts from this blog