Khayalon ki Duniya
Love is life
है दोस्तो आज हम आप लोगो के लिए एक छोटी सी कहानी लेकर आये है
❁ख्यालो की दुनिया❁
आओ आज तुमको बताते है ख्यालो की दुनिया की एक छोटी सी कहानी।।
मेरे ख्यालो की मलिका थी ओ जिसे मैं प्यार करता था ओ कोई और नही मेरी पत्नी ही थी जिसकी मैं बातें कर रहा हु।कभी कभी मैं उसकी ख्यालो में येसा खो जाया करता की उस ख्याल से वापस आने का मन ही नही करता था बस उसी ख्यालो में रहने का मन करता था । येसा लगता था मुझे की ओ मेरी पास ही है मेरे ख्वाबो में और मैं उससे बातें कर रहा हु ओ मेरे बातो को सुनकर ऐसे मुस्कुराती थी की मैं उसकी हसी को भूल ही न पाऊ जिस दिन मुझे उसकी ख्वाब आता था उस दिन रात का पता ही नही चलता था की कब सुबह हो गई येसा इसलिए होता था । ओ मेरे सपनो में आती थी और उस सपनो में मैं खो जाता था ।और जैसे मैं सुबह उठता तो मेरे सामने कुछ नही होता था ।बस उसकी यादे ही रह जाता था कभी कभी ये यादे किसी को इतना तकलीफ देता है येसा तकलीफ तब होता है जब कोई अपना साथ छोड़कर भगवान के पास चला जाता है और जो भी पल बिताए है हम उसकी साथ बस उसी पलो की यादे बार बार इस दिल को तड़पाता है और ऐसे यादो को कोई अपने जिंदगी में कभी भूल ही नही सकता क्योकि हम जब भी ऐसे मौहोल को देखते जिस मौहोल में हम दोनो साथ गुजारे है तो ऐसे मौहोल को देखकर फिर से ओ यादे जाग उठाता है और इस दिल को रोना आ जाता है । जिस दिन हमे उसकी ख्वाब नही आता था पूरा रात नीद ही नही आता था और उसकी ही बारे में सोच- सोचकर पूरा रात ही चला जाता था कभी कभी ये ख्याल भी कितना हसीन होता और कभी कभी इन ख्यालो से डर जाते है ।किसी के ख्यालो में खोना और उसको ही पाना ये तो किस्मत की बात होती है कभी कभी मेरे मन में कई तरह के ख्याल आते और मैं उस ख्याल के बारे में सोचकर डर जाता हूं ।पर ये दिल भी तो मानता ही नही बस उसी की ख्यालो में खो जाने को दिल करता है मैं चाह कर भी उसकी ख्यालो को भूल नही पाता हूँ। हा मुझे इस बात का भी मालूम है की गुजरे हुए कल कभी वापस लौट कर नही आता है अब जो भी मेरे पास है बस उसी के बारे में सोचकर मुझे आगे बढ़ना चाहिए । येसा करने का प्रयास मैं रोज करता हूं ।फिर भी ये जो दिल है बस उसी के यादो में ही तड़प रहा है क्या करू मैं इस ख्याल का जो मुझे जीने नही देता है ।कैसे सामना करू मैं अपने जिंदगी का जिससे मैं अपने आगे की जिंदगी जी सकू पर मैं अभी तक अपने जिंदगी से हार नही माना और अपने इस दिल को मैं पत्थर बना लिया और अपने काम में ध्यान देने लगा इस ख्यालो के दुनिया में कुच्छ नही है मेरे दोस्तो इस खयालो को भूल जाओ और अपने आने वाले कल के बारे में सोचो हा मैं ये नही कहता की उसे याद मत करो याद करो तो उसकी बातो जो आप से हमेसा कहती थी की जिंदगी जीने के लिए होती है जिसमे सुख और दुःख का आना जाना तो लगा ही रहता है और कभी कभी तो अपनो को भी खोना पड़ जाता है पर इसका मतलब ये नही की इसमे तुम भी सामिल हो जाओ बल्कि अपने आत्म विश्वास से काम लो और अपने आने वाले जिंदगी का सामना करो..✍︎
Comments
Post a Comment