जिन्दगी में प्यार का अहेमीयत

 


जिन्दगी मे प्यार भी न बहुत अहमियत रखता है उसे देखे बिना तो इस दिल को सुकून ही नही मिलता कितना तडपता है ये दिल अपने प्यार के बिना एक पल उसके बिना गुजारना कई दिनो के बराबर लगता है उसे बार बार देखने को मन करता है येसा लगता है की मै उसकी पास ही रहु अपने आखो से कभी दूर होने न दु  उसे खोने से डर लगता है की मै अपने प्यार के बिना कैसे जी पाऊगा ऐसे मे तो हम उसकी खयालो मे ही मर जायेगे न जाने ये प्यार क्या होता है जो एक दूसरे के लिए जीने और मरने का सफर बन जाता है मैने भी किया प्यार ये प्यार का पल भी बहुत हसीन होता है येसा पल जिंदगी में हर बार नही आता और बहुत कम लोगो को अपने प्यार के साथ जिंदगी जीने का मौका मिलता है मै तो मेरी प्यार के साथ एक ही साल बिताया और अब तो बस उसकी ही यादो मे जी रहे है न जाने कब ये जिंदगी उसकी यादो मे खतम हो जाए ये तो हमे खुद ही नही पता ------

Comments

Popular posts from this blog