नसे का लत
भईया अब क्या कहे आज के इस युग मे तो नसा ही नसा छा गया है 100मे से85 प्रतिशत जनता दारु और गुटका के नसे मे लत पडा हुआ है आज कल तो जीतना दारु बीक रहा है उतना तो सेव केला भी नही बीक रहा है और तो और एक 12-14साल का बच्चा भी नसे मे डुबा हुआ है वीडी सीगरेट गुटका मे मै ये तो नही कहता की शहर येरीय मे किया होता है पर यहा गांव मे तो होता है मै खुद देखा हु कई बच्चे को ये तो रहा नसे का चलन अब आगे देखते है नसे का लत क्या होता है नसे का लत से घर परिवार बीवी और बच्चे .... जानते हो इस नसे के कारण आये दीन घर और परिवार मे झगड़ा होते ही रहता है कई लोग तो फुल दारु पीकर घर चले आते है और अपने बिवी बच्चे मे हाथ उठाते है की मुझे अभी और पैसा दो अभी मुझे और दारु पीना है रोज का यही तमासा उडाते है घर वाले इसके कारण परिवार बीछड जाता है पर एक दारु पीने वाला ये कभी नही सोचता की मेरे कारण परिवार बीछडा है और कई लोगो के घर तो ये सुनाई देता है की दारु पीकर आये थे और अपने घर वालो से झगडा हुआ इसके कारण ओ फासी लगाकर मर गये । तो इस दारु के नसे मे तो कई लोक मर भी जाते है क्योंकि उस वक्त नसे मे उसको अपने जान का परवाह भी नही...